लखनऊ. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स, जनपद लखनऊ द्वारा जीपीओ पार्क, हजरतगंज से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला संस्था लखनऊ के संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र ने किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार ने तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करने वाले स्काउट्स और गाइड्स का उत्साहवर्धन किया।
तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव विश्वजीत सिंह जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) मधु पांडेय, मुख्यालय आयुक्त (गाइड) संध्या सिंह, सत्य शंकर मिश्र, डा0 साधना श्रीवास्तव, आईटी प्रभारी श्री मोहम्मद अफजल के साथ ही प्रतिभागी विद्यालयों के स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन एवं लगभग 200 से अधिक स्काउट्स और गाइड सम्मिलित हुए।
Tags campus campus samachar dios lko dios office Lucknow Lucknow News Lucknow University rp mishra Uttarpradesh News
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा