लखनऊ.इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज सन् 1938 में महान समाजसेवी, शिक्षाविद संस्थापक स्वर्गीय बी डी चोपड़ा जी द्वारा स्थापित हुआ था ।वर्तमान में यशस्वी प्रबंधक जे के चोपड़ा जी इसी विद्यालय के छात्र भी रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस 1947 के दिन की सुखद संस्मरण सभी से साझा किया । इस विद्यालय में छात्र के रूप में वह साक्षी हैं उस जश्न और हर्षोल्लास दिवस के जब वायुयान से संदेश लिखित पर्चे गिराए गए और इस विद्यालय में उन्हें भी एक पर्चा मिला जिस पर लिखा था।
आज हथकड़ी टूट गई है
नीच गुलामी छूट गई है।
उठो देश, कल्याण करो अब
नवयुग का निर्माण करो सब।।
बड़े उत्साह से इन पंक्तियों को साझा करने के लिए प्रबंधक जी ने स्टिकर बनवा कर सभी छात्रों स्टाफ और समाज में वितरित किया।
Tags campus samachar dios lko dios office Lucknow Lucknow News rp mishra UP News uttar pradesh Uttarpradesh News
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा