Breaking News

CG News : चुरतेली में संपन्न हुआ युवा मंडल विकास कार्यक्रम, वक्ताओं ने सामाजिक पुनर्निर्माण पर दिया जोर

  • युवा मंडल विकास  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीकाराम सारथी रहे

जांजगीर .नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एवं सुभजीत डे जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन से युवा मंडल विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन। उपयुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीकाराम सारथी (प्राचार्य एवं पूर्व राष्ट्रीय सेवा कर्मी), विशिष्ठअतिथि मयंक सिंह मरकाम(सदस्य) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का अध्यक्षता विरेंद्र खंडेलवाल (अध्यक्ष यूथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक) द्वारा किया गया।खंडेलवाल  द्वारा बताया गया की यह कार्यक्रम पिछले 6दिनों से विभिन्न ग्रामों और जिले के विभिन्न विकासखंडों में संचालित है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामों में 5 दिवस कैंप लगाकर नए युवा मंडल का गठन कर उनको नेहरू युवा केंद्र से जोड़कर भारत के नवनिर्माण में युवाओं का भूमिका स्थापित कर सशक्त बनने के लिए किया गया है ।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंडों ग्रामों से आए युवा मंडल के सदस्य के साथ विकास कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत संगठन के कार्यों एवं एक्शन प्लान का डिस्कस किया गया।सारथी जी द्वारा युवा जीविका ,नवनिर्माण,सामाजिक,सांस्कृतिक एवं खेल विषयो पर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुऐ युवा शक्ति के विषय पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मयंक सिंह मरकाम, झनेश चंद्रा(सदस्य युथ फॉर डभरा) ,भानु प्रताप (राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक) प्रेमचंद्रा ,नंदकुमार खूंटे एवं समस्त युवा साथी गढ़ उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech