Breaking News

UP News : भारत नेपाल मैत्री परिषद , गायत्री परिवार , राम कृष्ण मठ व रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के पदाधिकारियों ने रोपे पौधे

बहराइच 9 अगस्त . महामना मालवीय मिशन (अवध) के तत्वावधान में आज भारत नेपाल मैत्री परिषद , गायत्री परिवार , राम कृष्ण मठ संस्थान वा रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के पदाधिकारियों ने (सरयू नदी तट (झिंगहाहाट) स्थित संतपथिक आशीर्वाद एकेडमी कॉलेज में हरिशंकरी प्रजाति के वृक्ष का रोपण कर भारत एवं नेपाल दोनों देशों में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन, प्रयावर्ण वा जल संरक्षण विषयक अभियान को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया ।
मालवीय मिशन द्वारा आज संतपथिक आशीर्वाद एकेडमी कॉलेज में आज पर्यावरण संरक्षण , नशा उन्मूलन पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में नशा कारोबार , उपभोग , उत्पाद तेजी से बढ़ रहा है अबतक नशा के कारोबार में फंसकर दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले हजारों तरुण नौजवानों की या तो अकाल मृत्यु हो चुकी है अथवा वे असाध्य रोगों के चपेट में आकर परिवार वा समाज पर बोझ बन चुके हैं।
मिशन अध्यक्ष ने बताया कि , दोनों देशों में हालात भयावह हैं यदि तत्काल अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण न पाया गया तो नशे के चपेट में आकर लाखों घर परिवार बरबाद हो जाएंगे।
नेपाल राष्ट्र के मालवीय मिशन प्रमुख योगाचार्य जी०एम सरस्वती ने कहा की , अवैध नशा करोबार से समूचा नेपाल प्रभावित है इस पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए दोनों देशों के जिम्मेदार लोगों को प्रशासन से समन्वय कर महाअभियान चलाना चाहिए तभी अवैध नशा करोबार पर पूर्ण एवं प्रभावी नियंत्रण संभव है।
अमेरिका एवं ब्रिटेन के राजदूत रहे मालवीय मिशन नेपाल के संरक्षक प्रोफेसर डॉ सुरेश चंद ने पर्यावरण संरक्षण को जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय बताते हुए लोगों का आवाहन किया की वे पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण के उनका संरक्षण करें तभी वातावरण मानवानुकूल रह सकेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेपाल सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मिशन उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि , भारत नेपाल दोनों देशों की संस्कृति एवं सनातन संस्कार साझा है प्राचीन काल से ही दोनों देशों के बीच में रोटी – बेटी का संबंध रहा है और इसको मजबूत रखने के लिए समन्वय के आधार पर सामाजिक कार्यों का संचालन करना होगा तभी दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती आएगी ।

आयोजक राम कृष्ण मठ सीमावर्ती समन्वयक कृष्ण चंद्र अग्रवाल ने बताया कि , संगठन के द्वारा सीमावर्ती जनपदों में बड़े पैमाने पर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण के लिए जन – जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसाइटी कार्यकारी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कॉलेज प्रबंधक अवधेश नारायण अग्रवाल जी ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मालवीय मिशन सलाहकार भरत रिजाल (काठमांडू) , प्रधानाचार्य श्रुति अग्रवाल , नितेश बृजेश अग्रवाल , समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी , मिशन पदाधिकारी शिवेंद्र शर्मा , शिवम प्रजापति , अंकित जायसवाल वा डॉ अमरेश जायसवाल सहित विद्यालय प्रबंधन वा शिक्षक उपस्थित रहे ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech