बहराइच 12 अगस्त. पौराणिक शिवालय बाग नानपारा परिसर में आज मालवीय मिशन अवध, गायत्री परिवार, कबीर पंथ व किसान परिषद के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन कर पंचवटी प्रजाति के पेड़ो में रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।
समापन अवसर पर प्रतिनिधियों द्वारा मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण भी किया गया । मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न सामाजिक व राष्ट्र चिंतकोके सहयोग व सौजन्य से जनपद के मठ मंदिर विद्यालय चिकित्सालय वा सार्वजनिक खाली पड़े स्थानों पर जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण वा उनके संरक्षण का बहु आयामी प्रकल्प संचालित किया जा रहा है साथ ही सरयू नदी के तटीय इलाकों में भी स्थानीय सहयोग से जल संरक्षण वा पर्यावरण संरक्षण जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ।
मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नानपारा मनीष कुमार ने कहा कि पर्यावरण का मानव जीवन में अत्याधिक महत्व है पर्यावरण को मानवा अनुकूल बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि हम सब लोग अत्याधिक संख्यामे बृक्षा रोपण कर उनको संरक्षित करे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाज सेवी लाल बहादुर तिवारी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पीठाधीश्वर शिवाला बाग महंत श्री वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मां राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक राज त्रिपाठी, समाज सेवी सुरेंद्र कुमार गुप्ता ,वीरेंद्र कुमार गुप्ता,राम बहोरी, किसान नेता सरदार सुख वेंद्र सिंह,दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।