बिलासपुर . आज शाम 5 बजे से 7 बजे तक जे पी हाईट्स शुभमविहार में बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल के निवास पर शुभमविहार के शान्तिप्रिय, धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड के सामुहिक पाठ माला के दूसरे मोती के रूप में सम्पन्न हुआ। आज के आयोजन में सत्यनारायण पांडेय,आर पी मिश्रा, प्रो विनोद अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, डॉ अभिषेक शाह, आर के पांडेय, निलेश अग्रवाल, भूपेन्द्र यादव, सुरेंद्र दुबे, नवीन अग्रवाल, संजय सिंह राजपूत, राजेश शर्मा, ईश्वर तिवारी, प्रमोद अवस्थी, अखिलानन्द पांडेय, तोप सिंह तोमर, छगनलाल यादव,पवन चौरसिया, राजेश शुक्ला, नंदकुमार, हृदयानंद पांडेय, अक्षय सिंह, अनिल तिवारी, श्री संतोष तिवारी, श्री श्रद्धानंद पांडेय, राजमोहन मिश्रा, विश्वमोहक, निशा अग्रवाल, इंदुबाला पांडेय, श्रीमती सरिता पांडेय, डॉली अग्रवाल, मधु गुप्ता, भावना ठाकुर, मोनिका अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, श्रीमती पिंकी अग्रवाल, अर्चना पांडेय, श्रीमती संगीता शर्मा, सीमा पांडेय, सहित लगभग 71 भक्तगण उपस्थित रहे।
अखिलानन्द पांडेय ने बताया कि भले ही कुछ अंतराल के बाद अब धर्मजागरण की यह अलख निरंतर जारी रहेगी। अगले रविवार की शाम 5 बजे आर पी मिश्रा के निवास पर भक्तिमय एवं संगीतमय वातावरण में सुंदरकांड का काव्य पाठ होगा और घोर कलयुग में भगवान् श्रीराम का पावन चरित का भावमय श्रवण एवं पाठन द्वारा सांसारिक जीवन में भी आध्यात्मिक चेतना की अनुभूति कर सकते हैं। आज के सुन्दर काण्ड के पाठ से आस पास का वातावरण के साथ रोम- रोम भी श्री राम भक्त हनुमान जी के भक्ति में सराबोर हो गये।