Breaking News

LKO News : इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज लखनऊ में प्रबंधक चोपड़ा नेतृत्व में हुए आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ के आयोजन

  • प्रकृति प्रेमी एसके शुक्ला के साथ रोपे गए पौधे
  • सभी ने लिया देखभाल करने का संकल्प

लखनऊ. इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज में प्रबंधक जे के चोपड़ा के कुशल नेतृत्व में लायंस क्लब लखनऊ अवध द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में झंडारोहण ,वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बीडी चोपड़ा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। क्लब द्वारा गरीब छात्रों को स्कूल बैग स्टेशनरी और फल वितरित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन व कविता पाठ प्रकृति प्रेमी शिक्षक  शैलेंद्र कुमार शुक्ल द्वारा हुआ ।

इस शुभ अवसर पर लायन विश्वनाथ चौधरी जिला गवर्नर, लायन तेजिंदर सिंह, लायन मुकेश जैन, लाइन अध्यक्ष पुष्कर राज जी, लाइन रिहाना जी पर्यावरण सचिव, बीएस श्रीवास्तव, डॉ रेखा रस्तोगी एच रुहेला इसके मुखर्जी एवं कमल गुप्ता आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया गया। प्रधानाचार्य जय प्रकाश वर्मा के उपस्थिति के साथ ही विद्यालय परिवार की तरफ से विशेष रूप से प्रवक्ता बृजेश बरनवाल ,रामजीलाल चौधरी, विनोद कुमार ,दीपक कुमार,  ममता शुक्ला ,संगीता राय ,अनुपमा सिंह ,विनीता त्रिपाठी अजय दीक्षित आदि का सहयोग पूर्ण उपस्थिति रही।प्रबंधक  द्वारा लायंस क्लब का आभार और धन्यवाद किया गया।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech