जांजगीर. अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा तहसील डभरा के समस्त विभागों के कर्मचारियों एवंअधिकारियों की बैठक कर्मचारी भवन डभरा में तहसील संयोजक डी.सी. देवांगन एवं जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज की उपस्थिति में आयोजित की गई एवं डीए एच. आर. ए. के साथ साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। जिसमें एक बात उभर कर आई कि वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए तहसील स्तर में समस्त विभागों को एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष करने को आव्हान किया गया, जिसके लिए तहसील स्तर पर संयोजक यशवंत पटेल अध्यक्ष (कार्यकारी अध्यक्ष) डी.सी. देवांगन (कार्यकारी अध्यक्ष), भावना नेताम (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), नीलकंठ साहू (उपाध्यक्ष), टीकाराम सारथी (उपाध्यक्ष), पीललाल पटेल (महासचिव), देव कश्यप (सचिव), नरेश चौहान (सहसचिव), पार्वती खोंटे (सहसचिव),गोपाल पटेल (कोषाध्यक्ष) एवं कार्यकारिणी सदस्यों में एन.एल.पटेल,दिलीप सूर्यवंशी,कमलेश घृतलहरे, डी. एल. सोनवानी, खीर सागर पटेल, उमेश राठौर, जितेंद्र यादव, महेंद्र पटेल, संतोष नामदेव, टीकाराम डनसेना एवं संरक्षक आर.एस.नायक, व एल. एन. पटेल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
Tags bilaspur education news campus samachar cg education news cgnews Chhattisgarh Chhattisgarh Government chhattisgarh youth Raipur raipur latest news
Check Also
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल