- डॉ.आरपी मिश्र ने संस्था की उपयोगिता बताई
लखनऊ. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज, लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र ने की।
इस अवसर पर उप- शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आरपी मिश्र ने जनपदीय स्काउट/गाइड गतिविधियों की पुस्तिका का विमोचन किया। जिसमें 16 सितम्बर, 2021 से ले कर 30 जून, 2022 तक की गतिविधियों का सचित्र उल्लेख है। मुख्य अतिथि उप- शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि स्काउट/गाइड छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान करता है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार ने स्काउट गाइड गतिविधियों को प्रत्येक विद्यालय में प्रभावी ढंग से लागू किये जाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) दिनेश कुमार राठौर ने कहा कि जनपद के बालिका विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित किया जाए। जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में स्काउट/गाइड सम्बन्धित गतिविधियों की वीडियों क्लिप भी दर्शाई गई। बैठक में गत जनपदीय रैली में प्रतिभागी टीमों जो पुरस्कार से वंचित रहे गई थी उन्हे पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागी टीमों कें उनके प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया।
पदाधिकारियों ने अधिकार पत्र वितरित किए
इस अवसर पर जनपदीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उप- षिक्षा निदेशक, ओम प्रकाश मिश्र, प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र, अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार, जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) दिनेश कुमार राठौर द्वारा अधिकार पत्र वितरित किए गए। जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिए बेसिक एवं एंडवास कोर्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे। इस के साथ प्रत्येक विद्यालय में प्रवेश, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान का आयोजन किया जाएगा। यह भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि प्रधानाचार्यों के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बिगनर्स कोर्स शिविर आयोजित होंगे।
बैठक का संचालन जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव एवं जिला संगठन कमिश्नर गाइड मधु पाण्डेय ने किया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव डी0 दयाल ने सम्पूर्ण कार्याकारिणी को धन्यवाद दिया।
बैठक में रहे उपस्थित
आज की बैठक में उप-शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र, प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला मुख्यायुक्त डा0 जेपी मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) दिनेश कुमार सिंह राठौर, एएसओसी लखनऊ मण्डल कामिनी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, जिला आयुक्त संगीता अग्रवाल, उ0प्र0 माध्यमिक षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा0 आरके त्रिवेदी, जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव डॉ महेन्द्र कुमार तिवारी, सहायक सचिव विश्वजीत सिंह, जिला संगठन कमिश्नर गाइड मधु पाण्डेय, जिला संगठन कमिष्नर स्काउट अनुराग मिश्र, जूनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल, जिला प्रषिक्षण आयुक्त रीता मौर्या के साथ सम्पूर्ण कार्यकारिणी उपस्थित थी ।