- आवेदन अवकाश के दिनों में भी कार्यालयीन समय में 02 अगस्त 2022 तक जमा किया जा सकता है
- 04 अगस्त 2022 शाम 5ः00 बजे तक आवेदनों का परीक्षण कर मेरिट सूची जारी की जाएगी
- जिला कार्यालय सरगुजा के सूचना पटल एवं जिला कार्यालय के वेबसाइट www-surguja-gov-in का लगातार अवलोकन करते रहें।
अम्बिकापुर 27 जुलाई . जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए आयोजित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर विशेष भर्ती से संबंधित आवेदन फार्म कलेक्टोरेट परिसर स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 21 से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक को आवेदन फार्म भी कक्ष क्रमांक 21 में ही जमा करना होगा। आवेदन अवकाश के दिनों में भी कार्यालयीन समय में 02 अगस्त 2022 तक जमा किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु अनुसूचित जनजाति के रिक्त 20 प्रतिशत पदो के विरूद्ध विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इच्छुक युवा निर्धारित प्रारूप में कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा में नियत तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा वर्ग के लिये परियोजना अधिकारी द्वारा प्रदत्त सर्वे क्रमांक प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना आवश्यक है। इसके अभाव में आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। आवेदक की उम्र 01 जुलाई 2022 की स्थिति में 18 वर्ष से कम या 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। किसी भी स्तर पर आवेदक को लिखित पत्राचार नहीं किया जावेगा। नियुक्ति के प्रत्येक चरण के लिए समय-सीमा तय किया गया है। 04 अगस्त 2022 शाम 5ः00 बजे तक आवेदनों का परीक्षण कर मेरिट सूची जारी की जाएगी। आवेदक 05 अगस्त 2022 शाम 5ः00 बजे तक दावा आपत्ति कर सकेगा। दिनांक 06 अगस्त 2022 को सुबह 11ः00 बजे तक दावा आपत्ति निराकरण पश्चात अंतिम मेरिट सूची और रिक्त पद के विरूद्ध दस्तावेज सत्यापन हेतु शार्ट लिस्टेड किये गये आवेदकों की सूची जारी किया जाएगा। 07 अगस्त 2022 को सुबह 10ः00 बजे से ऐसे शार्ट लिस्टेड किये गये अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम हॉल में किया जायेगा। भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कम्पोजिट बिल्डिंग जिला कार्यालय सरगुजा के सूचना पटल एवं जिला कार्यालय के वेबसाइट www-surguja-gov-in का लगातार अवलोकन करते रहें।