Breaking News

UP News : Lucknow university को नैक में मिला ए प्लस प्लस ग्रेड, जानिए क्या बोले कुलपति प्रोफेसर राय

Lucknow University
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक बड़ी प्रतिष्ठा प्राप्त कर ली है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक) में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के शैक्षिक कामकाज का आकलन करने के लिए नैक की टीम ने 21 से 23 जुलाई के मध्य विभागों में जाकर निरीक्षण किया था। विवि के शिक्षकों की उपलब्धियां देखीं और एक तरह से सघन मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर नैक मुख्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस (्र++) ग्रेड प्रदान की है। विवि के शिक्षकों ने बताया कि यह गे्रड प्राप्त करने वाला प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय है।
विवि प्रशासन से जानकारी मिली है कि यूनिवर्सिटी को इसके पहले के मूल्यांकन में वर्ष 2014 में नैक में बी ग्रेड मिला था, जिसकी अवधि पांच साल थी और 2019 में पूर्ण हुई थी।
टीम को दिया श्रेय
लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एके राय ने इस उपलब्धि पर कहा कि पूरी टीम के सामूहिक प्रयास और तैयारियों का सुखद परिणाम मिला है। प्रशासन की कोशिश होगी कि शैक्षिक संसाधनों को विकसित कर बेहतर काम करें।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech