Breaking News

CG News : महंगाई भत्ते की मांग को लेकर स्कूल से लेकर ऑफिस तक 25 से 29 जुलाई तक रहेंगे बंद

प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे
  • छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने की अपील
  • प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने कहा कि सरकार जल्द करे भुगतान
  • 25 से 29 जुलाई तक स्कूलों में नहीं होगा कोई काम

बिलासपुर/रायपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने राज्य के समस्त प्रधान पाठकों और प्रभारी प्रधान पाठकों और समस्त शिक्षक साथियों से अपील की कि महंगाई भत्ता और मकान भत्ता और अन्य मांगों के संबंध में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय हड़ताल महा धरना में सक्रिय रूप से शामिल हों।
पांच दिन स्कूल से लेकर ऑफिस तक रहेंगे बंद
अध्यक्ष सीके महिलांगे ने कहा कि सभी साथी जिला स्तर और तहसील स्तर और विकासखंड स्तर पर सभी हड़ताल पर रहेंगे और 5 दिवस किसी भी प्रकार से अपने अपने स्कूल में ताला लगा कर बच्चों को छुट्टी देकर और मध्यान भोजन को बंद कर हड़ताल को सफल बनाना है। उन्होंने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ देश का यह पहला राज्य है जहां महंगाई भत्ते के लिए कर्मचारियों को सड़क में आकर मजबूरी में हड़ताल करना पड़ रहा है हड़ताल तो शासकीय कर्मचारी करते हैं परंतु वेतन छत्तीसगढ़ के विधायक और मंत्रियों का बढ़ता है और अन्य भत्ते और अन्य सुविधाएं भी बढ़ा दी गई है परंतु छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ का खजाना खाली है ऐसा कह कर शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता केंद्र के समान नहीं दिया जा रहा है।
शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को घाटा सहना पड़ रहा
प्रत्येक शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रति माह 5000 से 15000 तक घाटा सहना पड़ रहा है। अधीनस्थ कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। अभी तक कर्मचारियों का सातवां वेतनमान का दो किस्त एरियर्स शेष है उसे भी अभी तक जारी नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार कहा जाने लगा है, जबकि सभी प्रदेश अपने कर्मचारियों को 34त्न महंगाई भत्ता दिया जा रहा है केवल छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को वादाखिलाफी कर रही है जिसके सभी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले विरोध कर रहे हैं।
25 से 29 जुलाई तक प्रदेश व्यापी हड़ताल
प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने बताया कि प्रदेश भर में 25 जुलाई सोमवार से 29 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के सारे ऑफिस स्कूल हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल कॉलेज ट्रेजरी तहसील ऑफिस आदि समस्त विभाग बंद रहेंगे। इस विषय पर सरकार चिंतन नहीं कर रही है छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के इस महाधरना अभियान को पूरे छत्तीसगढ़ में सफल बनाना है और सभी साथियों सभी कर्मचारी अधिकारी साथियों मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर हड़ताल को सफल बनाना है सभी प्रकार के मतभेद को दूर करके महंगाई भत्ता 34त्न लेकर रहेंगे । 25 जुलाई से सभी साथी नेहरू चौक बिलासपुर में अनिवार्य रूप से पधार कर इस हड़ताल को सफल बनाना है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech