- महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) का कार्यक्रम
बहराइच (उप्र) . महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वाधान में राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवीय मिशन अवध क्षेत्र प्रभारी प्रोफेसर डॉ एस एन सिंह ने बताया कि संगठन के तत्वाधान में अवध क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन को दिया जा रहा है आयोजक मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि जनपद के शिक्षण संस्थान चिकित्सालय व नदी झील के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उन्हें स्थानीय जन सहयोग से संरक्षित करने का प्रभावी कार्य किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ एके साहनी ने कहा कि जनपद के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है । परिसर में मालवीय मिशन की और से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण भी किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी कृष्ण चंद्र अग्रवाल समाजसेवी आलोक श्रीवास्तव समाजसेवी प्रदीप पांडेय समाजसेवी डॉ अनिता जायसवाल पर्यावरणविद सूरज शुक्ला समेत राजकीय मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष एवं ट्रेजरी ऑफिसर वी के यादव व कर्मचारी उपस्थित रहे समापन अवसर पर सामूहिक रूप से वृक्षारोपण व जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। प्राचार्य ने आगंतुक अतिथियों का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।