बिलासपुर . राष्ट्रीय सेवा योजना, सी. एम. दुबे महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा पुनः नवाचार करते हुए “हमर बारी हमथ संगवारी” का अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चंद्राकर एवं डॉ. के. के. शुक्ला के मार्गदर्शन में इस अभियान का शुभारंभ किया गया। डाॅ. पी. एल. चंद्राकर ने बताया कि इस अभियान से लोगों में बाड़ी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, और वह पुनः से बाड़ी बनाएंगे एवं बाड़ी में सब्जी, पौधे, लगाएंगे जिन से फायदा यह होगा, कि परिवार को पोषणयुक्त हरी सब्जियां खाने के लिए मिलेगी। इसके साथ ही वह अपनी सब्जियां बाजार में भी बेच पाएंगे। जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी, गोद ग्राम ने नेवसा में इस अभियान का शुरुआत करते हुए ग्राम के वरिष्ठ नागरिक केशव यादव जी ने बाड़ी को गोद लिया गया। जहां उसने पोषणयुक्त सब्जियों के बीच एवं फलदार, व औषधियां युक्त पौधे रोपे गए हैं। इकाई द्वारा ग्राम में ही निर्मित बगीचे में भी फलदार पौधे रोपे गए एवं पूर्व में लगे पौधों का संरक्षण एवं देखभाल भी किया है। महाविद्यालय के चेयरमैन पं. संजय दुबे एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने इस कार्य को सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
Tags Bilaspur central university bilaspur education news bilaspur news campus samachar Chhattisgarh Chhattisgarh Government chhattisgarh youth CMD College Bilaspur GGU Bilaspur NSS cmd college bilaspur
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा