Breaking News

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा भोपाल में 72 केन्द्रों पर, जानिए कोरोना से बचने क्या करने क्या ले जाना होगा सेंटर

भोपाल. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 भोपाल में 72 केन्द्रों पर दो सत्र में प्रात: 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। इन केन्द्रों पर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

उपायुक्त राजस्व संजू कुमारी ने बताया कि भोपाल केन्द्र पर शामिल होने वाले अभ्यार्थियों से कहा गया है कि अगर कोई कोविड -19 पॉजिटिव संक्रमित है, तो तत्काल समन्वयक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष कमांक 07552540772 पर सूचित करें जिससे परीक्षा की समस्त विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार तीन शासकीय शिक्षण संस्था क्रमश: शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल जहांगीराबाद, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल बस स्टेण्ड दशहरा मैदान के पास बैरागढ़ एवं शासकीय नवीन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सेकण्ड बस स्टाप तुलसी नगर भोपाल में कोविड संकमित अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है।

सभी परीक्षा केंद्रों में अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था
इसके अलावा समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें कोविड संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी बैठ सकेगें। सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव की समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, फेसशील्ड, पारदर्शी 50 मिली बाटल सेनेटाइजर के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो सकेंगें।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech