Breaking News

मप्र सरकार की कोरोना के भय से बच्चों को तनावमुक्त रखने की पहल, परामर्श के लिए डायल करें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098

child help number
child help number

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। सरकार ने कोरोना महामारी जो वर्तमान स्थिति एवं लॉकडाउन की अवस्था में लगातार समाचार सुनने, पढऩे, देखने, चर्चा से बालगृह में रहने वाले बच्चों के साथ ही अन्य बच्चों के मन में भी भय व्याप्त हो सकता हैं। बच्चों में उत्पन्न मानसिक तनाव से बच्चों के मध्य हिंसा, प्रताडऩा, उपेक्षा क चलते तनाव, गुस्सापन, उग्रता आना स्वाभाविक हैं। ऐसे समय में बच्चों के लिए परामर्श सेवाएं अत्यंत आवश्यक हैं। इस विकट परिस्थिति में राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर नामांकित विशेषज्ञों से चर्चा, परामर्श सेवाएं ली जा सकती है।

बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श प्रदान करने हेतु उपरोक्त सदस्यों द्वारा समय से उपलब्धता के आधार पर बच्चों की शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए उपचार, समाधान हेतु दूरभाष, ऑनलाईन वीडियो काल के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श प्राप्त किया जा सकता हैं।
बालकों के परामर्श हेतु काोविड के दौरान विपरित परिस्थितियों में रह रहे प्रतिकूल रूप से प्रभावित बच्चों की तत्काल सहायता हेतु 24×7 उपलब्ध चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या 181 (टोल फ्री नंबर) या व्हाट्सअप नंबर 9407896571 या scpshelpline@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता हैं।

Photo by Séan Gorman on Unsplash

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech