धमतरी13 जुलाई . जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा सिविल इंजिनियर, साईट इंजिनियर, लेखापाल, सिक्यु रिटी गार्ड इत्यादि के रिक्त कुल 90 पदों पर भर्ती हेतु लिया जाएगा साक्षात्कार . जिला रोजगा एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 18 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 45 में आयोजित इस कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा सिविल इंजिनियर, साईट इंजिनियर, सिक्युरिटी गार्ड, हेल्पर, टेलीकॉलर, ड्राइवर, डिलीवरी बॉय के रिक्त कुल 90 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र श्रीमती पुष्पा चौधरी ने बताया कि पांचवीं, दसवीं, टेली, स्नातक और सिविल बीई शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होने हेतु पात्र होंगे। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र सहित दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ नियत तिथि को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं ।
Tags campus samachar cgnews Chhattisgarh Government chhattisgarh youth Direct recruitment raipur latest news recruitment
Check Also
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल