Breaking News

CG News : धमतरी में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए 22 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

  • एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी में

धमतरी, 13 जुलाई . एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ियों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आगामी 22 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आठवीं पास, स्थानीय इच्छुक महिलाएं, एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में सीधे अथवा डाक के माध्यम से आवेदन कर सकतीं हैं। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केन्द्र सांकरा क्रमांक 01, बांसपानी, राजपुर क्रमांक 03, दिनकरपुर, गोरेगांव, भोथली, बोकराबेड़ा, बहीगांव, बगरूमनाला, बीजापुर और पथर्रीडीह में सहायक के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech