बहराइच. जनपद के विभिन्न राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े प्रतिनिधियों व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों ने आज गायत्री बाल संस्कार शाला (सुफीपुरा नगर बहराइच) में संयुक्त बैठक आयोजित कर सम्पूर्ण जनपद में पर्यावरण जल संरक्षण व नशा उन्मूलक विष्यक पर जन-जागरण अभियान चलाए जाने का सामुहिक निर्णय लिया और वर्षाकाल शुरू होते ही जनपद के प्रमुख मठ- मंदिर , देवाल चिकित्सालय व विद्यालय परिसरों में पंचवटी प्रजाति रोपण अभियान चलाए जाने का कार्यक्रम भी तय किया।
महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने कहा कि , पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के लिए आवश्यक है कि , हम सब लोग मिलकर वृक्षारोपण और वृक्षों को संरक्षित भी करें , उन्होंने कहा कि , अवैध नशा कारोबार पर विराम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और अवैध नशा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी कर अपराधियों को जेल भी भेजवाया जा रहा है लेकिन नशा पर पूर्ण विराम तभी सम्भव है जबकी समाज के लोग जनजागरण अभियान चलाकर नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जन जन को अवगत कराएं ।
अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट
महामना मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , जनपद के माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थानों में पंचवटी प्रजाति ले वृक्षों के रोपण की दूरगामी योजना तैयार की गई है साथ ही सरयू नदी के तटीय इलाकों में भी स्थानीय जनसहयोग से वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है ।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भगवानदी मिश्र ने जनपद के सभी ग्राम प्रधान जन-प्रतिनिधियों का आवाहन किया कि , वे पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए बढ़-चढ़कर प्रयास करें साथ ही अमृत सरोवर का बेहतर निर्माण करवाकर जल संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि वातावरण जिंदगी के अनुकूल बन सके। जिला प्रवक्ता सूरज शुक्ल ने युवाओं में बढ़ रहे नशा प्राचालन पर चिंता व्यक्त करते हुए आवाहन किया कि , नशा पर पूर्ण विराम के लिए युवाओं के बीच मे अभियान चलाया जाए तथा उन्हें नशा से होने वाले कुप्रभावों से सचेत किया जाए ।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनीता जायसवाल
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनीता जायसवाल ने पर्यावरण संरक्षण महाअ%