Breaking News

UP News : उद्योगपतियों ने युवक-युवतियों को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया, युवा आत्मनिर्भर बनें

महामना मालवीय मिशन – प्रकल्प नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में रोजगार मेला आयोजित

लखनऊ 27 जून.  महामना मालवीय मिशन – प्रकल्प नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज महामना मालवीय स्मृति इंटर कॉलेज (गोमतीनगर) के परिसर में (रोजगार मेला 2022) आयोजित किया गया जिसमे देश-प्रदेश के प्रख्यात उद्योगपतियों ने उपस्थित सैंकड़ो युवक-युवतियों को स्व-रुचि एवं योग्यता अनुसार तात्कालिक स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया साथ ही सैकड़ो कृषकों को वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों की टीम द्वारा प्राकृतिक कृषि आधारित स्वावलंबन की जानकारी भी दी गई।
नारायण सेवा संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित रोजगार सृजन मेला ।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उत्तरप्रदेश में कृषि आधारित रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाया साथ ही लोगों का आवाहन किया कि वे कृषि , गोपालन , सामाजिक वानिकी व उद्यान क्षेत्र आधारित उपलब्ध रोजगार के अवसर को तलाशे एवं स्वावलंबी बने इससे प्रदेश व देश के विकास में मजबूती आएगी साथ ही उनका व्यक्तित्व भी विकसित होगा ।
विशिष्ट अतिथि नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव सूचना) ने आयोजित कार्यक्रम को कालजयी प्रयास बताते हुए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया और विशेषकर युवाओं का आवाहन किया कि वे खादी ग्रामोद्योग की ओर से संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें ।

संस्थापक संरक्षक प्रभु नारायण  ने बताया
कार्यक्रम संयोजक अभिषेक गुप्ता , सहसंयोजक अमित बरनवाल ने बताया कि , प्रदेश में बेरोजगारों को औद्योगिक मांग के अनुसार सुयोग्य युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षित कर नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से उनकी कार्य कुशलता के अनुसार यथायोग्य रोजगार , स्वरोजगार दिलाये जाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है ।
संस्थान के संस्थापक संरक्षक प्रभु नारायण  ने बताया कि , आज के परिवेश में नव जवानों के रोजगार संकट को दूर करने के लिए बहुआयामी व्यक्तित्व वाले संगठकों के प्रयास से रोजगार सृजन का कार्य प्रारंभ किया गया है और देवा रोड स्थित बरेठी में संस्थान का केंद्र विकसित कर प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर तलाशे जा रहे हैं
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर एम०पी सिंह व समाजसेवी संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित रोजगार अवसर तलाशे जाने का आवाहन किया ।
धन्यवाद ज्ञापन सेवा संस्थान के ट्रस्टी समाजसेवी कुमार संभव ने किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रगतिशील कृषक सरदार गुरुनाम सिंह , नारायण सेवा संस्थान प्रबंध न्यासी रजनीश कुमार , कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक दुबे , उपाध्यक्ष रूप नारायण , कोषाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव , प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव , अमित बरनवाल , उपाध्यक्ष विपिन सिंह , (सेनी जज) दीनानाथ श्रीवास्तव , विद्यालय संचालन सहयोगी सुधाकर अवस्थी , इंजीनियर शौरभ , समेत सैंकड़ों समाजसेवी युवक ,युवतियां उपस्थित रहे।
समाजसेवी प्रान्त प्रचारक कौशल जी ने आयोजकों को विशेष रोजगार मेला आयोजन के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान पुस्तिका का विमोचन किया गया।  समापन अवसर पर मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार रोकने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech