Breaking News

LKO News : उत्कर्ष ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश की तृतीय अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी शुरू

  • भा, जा, पा,के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
  • मुख्य अतिथि ने कहा कि राजा रवि वर्मा की तरह उत्कर्ष ललित कला अकादमी जन सामान्य को कला से जोड़ेगी

लखनऊ. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्कर्ष ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश एवं गंगाशील महाविद्यालय फैजुल्लापुर, बरेली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भारत राम राज्य की ओर प्रदर्शनी का उद्घाटन आज कला स्रोत आर्ट गैलरी लखनऊ में भा,जा, पा,के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक विंध्यवासिनी कुमार द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी सुभाष सिंह उपस्थित थे। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विंध्यवासिनी कुमार  ने कहा कि जिस तरह राजा रवि वर्मा ने कला को घर घर पहुंचाने का उल्लेखनीय प्रयास किया था ,उसी तरह उत्कर्ष ललित कला अकादमी भी जन सामान्य को कला से जोड़ेगी।

उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष कलाभूषण प्रो राजेंद्र सिंह पुंढीर ने कहा कि उत्कर्ष ललित कला अकादमी का उद्देश्य कलाकारों की उन पीढ़ियों को, जो मुख्यधारा से कट गए हैं आपस में जोड़ना ही उद्देश्य है। यह अनवरत चलता रहेगा। सचिव डॉ स्मिता तिवारी और कोषाध्यक्ष ममता दीक्षित ने संस्था की ओर से श्री राम की मूर्ति देकर अतिथियों का अभिनंदन किया। मंच संचालन वरिष्ठ कलाकार डॉ अवधेश मिश्र द्वारा किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार आचार्य उमेश सक्सेना, आचार्य राजेंद्र प्रसाद, आचार्य सुनील सक्सैना, शिवबालक, राजेंद्र मिश्र, मंजू शुक्ला ,अजीत सिंह, राजीव मिश्र, किरन राठोर, आचार्य रतन कुमार, डॉ लीना मिश्र, देवीदीन पाल, गिरीश तिवारी, मानसी डीडवानिया और अनुराग डीडवानिया उपस्थित थे। अकादमी 30 जून 2022 को 12 कलाकारों को पुरस्कृत करेगी जिनमें डॉ अवधेश मिश्र, लखनऊ, डॉक्टर सरोज रानी, बनारस, डॉक्टर रेखा रानी शर्मा, गोरखपुर, अनामिका गुप्ता, मुरादाबाद डॉ प्रीति गुप्ता, हरिद्वार, उपासना त्रिपाठी, लखनऊ, डॉक्टर कावेरी विज, प्रयागराज ,दिवाकर आर्य बरेली, पारुल रस्तोगी, गोला, उमेश कुमार ,बरेली ,सपना शर्मा लखनऊ परमानंद बरेली होंगे। समापन समारोह में ही 10 वरिष्ठ कलाकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाएगा।  प्रदर्शनी में 42 कलाकृतियां प्रदर्शित थीं और लगभग सभी सहभागी कलाकार उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech