Breaking News

CG News : सद्भावना सर्व समाज का दुर्ग में छठवा विशिष्ट वैवाहिक परिचय सम्मेलन सम्पन्न

बिलासपुर .  सद्भावना सर्व समाज का दुर्ग में आयोजित छठवा विशिष्ट वैवाहिक परिचय सम्मेलन मुख्य अतिथि  अरुण और कार्यक्रम संयोजक राजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि गण  नेतराम अग्रवाल प्रांतीय अग्रवाल संगठन डॉ विनय गुप्ता  बीआर साव ट्रस्ट  अशोक केसरवानी  केसरवानी समाज प्रदेश अध्यक्ष  अजय दानी जी बीसा जगदीश ब्रज पुरिया  गहाई वैश्य समाज विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थिति थे।
अरूण वोरा विधायक ने दुर्ग में पहली बार आयोजित होने वाले विशिष्ट सम्मेलन में दशा, बीसा, अग्रवाल, मारवाड़ी, हलवाई, माहेश्वरी, केसरवानी, कसौंधन अग्रहरि, खंडेलवाल, सहित अन्य बनिक वैश्य समाज के नौ राज्यों से सैकड़ों की संख्या में शामिल विधवा विधुर तलाकशुदा एवं अधिक उम्र के अविवाहित प्रतिभागियों एवम् सामान्य आयु वर्ग के प्रतिभागियों एवम् परिजनों ने शामिल होकर अपने जीवन साथी चुनने के लिए मंच से अपना परिचय एवम् प्राथमिकता बताकर आयोजन का लाभ उठाया।
कार्यक्रम संयोजक राजीव अग्रवाल द्वारा सदभावना द्वारा स्वागत भाषण देते हुए बताया कि सदभावना बिना किसी शासकीय अशासकीय अनुदान के सामाजिक क्षेत्रों में संस्था के योगदान के बारे में बताया ।
मुख्य अतिथि  अरुण वोरा ने बड़ी संख्या में शामिल प्रतिभागी परिजन को शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान अपने प्रतिनिधि को धरती पर भेजते है जिसके प्रतीक स्वरूप अपनी एवम् दुर्ग वासियों को तरफ से शॉल श्रीफल से सम्मान करते हुए अरुण वोरा जी ने भगवान के प्रतिनिधी के रूप में राजीव अग्रवाल प्रयास अद्भुत एवम् अनुकरणीय बताया । उन्होंने भविष्य में दुर्ग में ऐसा आयोजन और हो इसके लिए सदभावना टीम को प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में कैलाश रूंगटा राजीव अग्रवाल जगदीश जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

परम्परा नुसार सदभावना विशिष्ट सम्मान राज्य के विभिन्न क्षेत्रो से  मुरारी अग्रवाल बिल्हा रवीन्द्र केसरवानी बिलासपुर  मृदु लखोटिया दुर्ग श्री पंकज अग्रवाल दुर्ग रमाकात गुप्ता बलौदा जांजगीर  संजय रवि अग्रवाल अपोलो कॉलेज दुर्ग  प्रहलाद गुप्ता भिलाई श्री जे पी अग्रवाल रायपुर का शाल श्रीफल रामायण एवम् सदभावना पुष्प भेंट कर सम्मानित किया आभार महिला समिति संयोजिका  अलका अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने सुरेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रद्युम्न अग्रवाल, बालगोविंद अग्रवाल, राजेश गुप्ता,शैलेंद्र गुप्ता, नीरज अग्रवाल,रवि अग्रवाल, अजय अग्रवाल महिला समिति से अलका अग्रवाल मेनका अग्रवाल, राजश्री दानी,सोनिया अग्रवाल कल्पना अग्रवाल अंजू अग्रवाल एवम् मंच संचालक श्री शिवशंकर अग्रवाल आदि सक्रिय रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech