बालिका विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ
लखनऊ. योग यानि जुड़ना। पूरे मन और तन से जीवन का संतुलित जोड़। यही सार्थक और बेहतर जीवन का आधार है। योग के माध्यम से ही हम मानसिक और शारीरिक रूप से पूर्णरूपेण स्वस्थ भी रह सकते हैं और अपने साथ साथ अपनों के जीवन को बेहतर बना सकते हैं। इन्हीं विचारों के साथ इस अंतरराष्ट्रीय मुहिम को सार्थकता प्रदान करते हुए बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में 14 जून से अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के साथ अमृत योग सप्ताह का समापन हुआ। बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र तथा शारीरिक शिक्षा की शिक्षिका श्रीमती पूनम यादव के द्वारा छात्राओं को योग के महत्व की जानकारी प्रदान की गई तथा पूनम यादव के निर्देशन में छात्राओं ने ऑनलाइन योग करके उसके फोटो ग्रुप पर भेजा और इसके साथ ही पोस्टर तथा निबंध प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका प्रथम, मुस्कान द्वितीय, रिया तृतीय स्थान पर रही और रंजना रावत, मानसी, प्रीति, सुमन, मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में संजना कुमारी का निबंध सर्वश्रेष्ठ रहा। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योग पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा की शिक्षिका श्रीमती पूनम यादव के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने में विभिन्न आसनों के महत्व को बताया गया और उनके निर्देशन में श्रीमती सीमा आलोक वार्ष्णेय, माधुरी सिंह एवं मंजुला यादव शिक्षिकाओं सहित सभी कर्मचारीगण एवं छात्राओं ने योगाभ्यास किया।