लखनऊ . विश्व योग दिवस के अवसर पर उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड द्वारा राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में आयोजित योग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विभा मिश्रा, उप – शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल ने योग गुरू के रूप मे स्काउट्स और गाइड्स को ताड़ासन वृक्षासन, अर्द्वचक्रासन, त्रिकोणासान, भद्रासन, मण्डूकासन, सुषांकासन, उस्ट्रासन, अनुलोम विलोम, कपालभांति, भ्रस्तिका, भ्रामरी, शलभासन, भुजंगासन, हलासन, सर्वांगासन एवं शवासन आदि योगाभ्यास कराये। योगाभ्यास में मुख्य अतिथि विभा मिश्रा को राजकीय जुबिली इण्टर कालेज की योग प्रशिक्षक पूजा गुप्ता एवं हनुमान प्रसाद गर्ल्स इण्टर कालेज की योग प्रशिक्षक नेहा सक्सेना ने सहयोग किया।
जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने आभार व्यक्त किया। संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया।
जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि योग कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 542 स्काउट्स/गाइड्स, 27 रोवर्स/रेन्जर्स, 52 स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यां ने भी सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया।
योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, जिला संस्था की उपाध्यक्ष एवं पायनियर मान्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, राजकीय जुबिली इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र मिश्र के साथ जिला कमिश्नर (स्काउट) एस0डी0 यादव, जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा संयुक्त सचिव, मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव महेन्द्र तिवारी एवं श्री विश्वजीत सिंह, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) अनुराग मिश्र, हेड र्क्वाटर कमिश्नर, सत्य शंकर मिश्र के अतिस्क्ति सिम्पी गुलाटी, विनीता श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता, पुष्पा लता, नियामतउल्ला खां, श्री अफजल हुसैन, शंकरान्नद के साथ विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गास्टर/गाइड कैप्टन एवं जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी ने भी सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया।