Breaking News

LKO News : डॉ.आरपी मिश्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने DIOS से की ज्ञापन पर चर्चा, कई निर्णय हुए

डीआईओएस डॉ.अमरकांत सिंह से चर्चा करते प्रांतीय प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र

विशेष मांगों के संबंध में 15 जून के बाद होगी वार्ता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डॉ आरके त्रिवेदी के साथ जिला मंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह तथा क्षेत्रीय प्रभारी डॉ सुशील त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह से वार्ता की जिसमें निम्न निर्णय लिए गए–
1.प्रत्येक माह की 15 तारीख को प्रोन्नत/चयन वेतनमान एवं पदोन्नति के प्रकरणों का किया जाएगा निस्तारण।
2.जून मास के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिनांक 7 जून, 2022 को जारी किया आदेश।
3.प्रोन्नत और चयन वेतनमान की स्वीकृति के समय ही उस का निर्धारण किया जाएगा।
4.नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों के लेजर बनवाए जाने और खातों को अपडेट कराए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
5.लेखा विभाग में लंबित अवशेष प्रकरणों को अनुमन्यता हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक/निदेशालय भिजवाया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश दिनांक 18 मई, 2022 के अनुसरण में विद्यालय वार निर्धारित तिथि पर लेखा विभाग में अवशेष वेतन, चयन/ प्रोन्नत वेतनमान तथा जीपीएफ लेजर प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में समय सारणी जारी की गई थी जिसमें सभी विद्यालय उपस्थित नहीं हो रहे हैं इस के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 सिंह ने अवगत कराया कि 30 जून के पश्चात इसकी समीक्षा की जाएगी और जिन विद्यालयों में प्रकरण लंबित है और उन्होंने निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर उनका निस्तारण नहीं कराया है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी तथा पुन: लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech