बिलासपुर. संकुल केन्द्र सेमरताल मे शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का द्वितीय रोज सभी शिक्षकों ने तनमय के साथ प्रशिक्षण का लाभ लिए। ७ जून को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षकों ने काफी कुछ जानकारी प्राप्त की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सी के महिलांगे ने अपने अनुभव के साथ शेयर करते हुए प्राकृतिकऔर मानव निर्मित पर बिंन्दु वार चर्चा की गई।सरचानांत्मक सुरक्षा,आपदा जोखीम,शाला परिवहन,आदि पर प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्या सुनीता शुक्ला के मार्ग दर्शन में द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण सराहनीय रहा। विशेष रूप से पानी में डुबने से कैसे बचाया जा सकता है इस पर रोल के साथ प्रदर्शित किया गया।
आग लगने पर स्वयं के दुसरो की बचाव कैसे किया जाना चाहिए। इस पर अग्नि नाशक यंत्र का उपयोग कर दिखाया गया।अंत मे राष्टगान के साथ समापन किया गया।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं सीके महिलांगे
शिक्षा विभाग के कर्मठ एवं ईमानदार शिक्षक के रूप में सीके महिलांगे की छवि है। वे अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार हैं और समय से कार्य पूर्ण करने वाल एचएम हंै। वे लगातार शिक्षकों को तरह-तरह के प्रशिक्षण देते रहते हैं। बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।