Bilaspur. युगाब्द 5124 वैशाख कृष्ण त्रयोदशी शनिवार प्रदोष के पावन अवसर पर आज सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक 31 युगल एवं 51 एकल सहित लगभग डेढ़ सौ लोगों ने पूर्णता विधि विधान के साथ सद्बुद्धि यज्ञ में अपनी आहुति देते हुए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि ज्ञानवापी में स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर महादेवजी की विधिवत पूजा अर्चना का अधिकार समस्त भक्त जनों को मिले तथा भगवान भोलेनाथ असंतुष्ट विधर्मीयों को सद्बुद्धि दें ताकि वहां नंदी जी का की प्रतीक्षा समाप्त हो व भव्य मंदिर का निर्माण हो।
शुभम विहार कल्याण समिति के युवा अध्यक्ष अखिलानंद पांडे के कुशल नेतृत्व में गिरिजा देवी सत्यनारायण पांडेय, सत्या देवी श्रद्धानन्द पांडेय, इंदुबाला हॄदयानन्द पांडेय, सरिता आख़िलानन्द पांडेय, निशा ललित अग्रवाल, शिवांगी कमलनयन पांडेय, इसरावती सूर्यनारायण उपाध्याय, दक्षा बेन ईश्वर पटेल, अर्चना आर के पांडेय संगीता राजेश शर्मा, सीमा उमेश पांडेय, मीना बी के पांडेय, शैल विनोद अवस्थी, नीता राजमोहन मिश्रा, वर्षा हेमंत भाई पटेल, श्रद्धा विकास दुबे, मता अनुराग पांडेय, कमला देवी पांडेय, भगवती वेन लखनसी भाई पटेल, राजकुमारी प्रमोद अवस्थी, ममता बेन बाबू भाई पटेल, हंसा बेन कर्षन भाई पटेल, मोनिका निलेश अग्रवाल, ज्योति अश्विनी साहू, दीपिका पवन उपाध्याय, रश्मि मोहन अग्रवाल, पूजा संदेश असाटी, रश्मि ईश्वर तिवारी, सोनल आकाश शर्मा,
गीता कोरी,सिद्धार्थ शर्मा, हरिभाई पटेल, हरिशंकर प्यासी, राजेश पटेल, सुरेंद्र दुबे, वसंत भाई पटेल, आर पी मिश्रा, रामकिशन रजक, संतोष तिवारी, मनीष बरसैया, आदित्य नाथ झा, मयंक अग्रवाल, संतोष सोनी, विदेशी मनिकपुरी, विवान दुबे सहित बड़ी सँख्या में धर्मनिष्ठ देशभक्त उपस्थित रहे।
शिवमंदिर शुभमविहार के पुजारी रामफल मिश्रा ने बड़े ही विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई। 85-90 वर्षों के बुजुर्गों ने अपने जीवनकाल इतनी सुबह काशी की मंदिर में पूजा हवतु 11 कुंडीय यज्ञ में एकसाथ 150 शुभमविहार तो क्या देश के किसी भी कोने में नहीं देखा। उन्होंने आयोजन समिति के संयोजक ललित अग्रवाल, आख़िलानन्द पांडेय, आकाश शर्मा, उमेश पांडेय, राजेश शर्मा, रामकिशन रजक सहित समस्त कार्यकर्ताओ को लगातार ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहने की आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात एस एन पांडेय, हरिशंकर प्यासी, बी के पांडेय, आर पी मिश्रा, नरेंद्र गोपाल, एस एन उपाध्याय,एम एल बरसैया , सुरेंद्र दुबे, विनोद अ%