Breaking News

LKO News : सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना को अपनी शेखी न समझें : डॉ लीना मिश्र

  • विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब का हुआ गठन
  • परिवारजनों और समाज के लोगों को जागरूक करने हेतु छात्राओं को दिलाई गई शपथ
  • बालिका विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 लखनऊ. यात्रा के दौरान अक्सर हम अप्रिय समाचार सुनते और घटना के साक्षी बनते रहते हैं, पर उनसे बचने के लिए बनाए गए नियमों की अनदेखी भी कभी हम अनजाने में करते हैं तो कभी अपनी शेखी में। वास्तव में हमें न कि सिर्फ अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखना है बल्कि सड़क चलते हुए अपनों के भी जीवन को ऐसी किसी अप्रिय दुर्घटना से सुरक्षित रखना है। इसके लिए यदि सड़कों पर सुरक्षित चलने के लिए बनाए गए नियमों को बाल मन में ही सुरक्षित और संरक्षित कर दिया जाए यानी यह संस्कार उनमें बचपन से ही डाल दिए जाएं तो वे न तो आजीवन भूलेंगे और न ही कभी नाक की बात बनाएंगे। सरकार तो इस समस्या के मद्देनजर जागरूकता के लिए समय-समय पर अभियान चलाती ही है, समानांतर रूप से बालिका विद्यालय अनेक सांस्कृतिक, अकादमिक और समाजोपयोगी गतिविधियों के आयोजन के क्रम में ऐसे आयोजन कर छात्राओं को उनके और उनके द्वारा सभी के जीवन को सुरक्षित रखने का निरंतर प्रयास करता है।

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में 18 मई 2022 से लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किया जा रहा है जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात संबंधी नियमों की जानकारी पाकर और उसको अपने जीवन में अपनाकर यहां की छात्राएं अपने और अपनों की जिंदगी में सुरक्षित रख सकें और किसी दुखद घटना से बच सकें।

शपथ दिलाई गई और प्रभात फेरी निकाली गई

18 मई को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें इस बात के लिए जागरूक किया गया कि अपने अभिभावकों और आसपास के लोगों को भी ये सावधानियों अपनाने के लिए प्रेरित करें। विद्यालय में एक रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गया, जिसमें विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती पूनम यादव, माधवी सिंह तथा मंजुला यादव को नोडल के रूप में नियुक्त किया गया। उनके निर्देशन में कक्षा 12 की 10 छात्राएं इस क्लब के लिए चयनित हुई। इस कार्यक्रम में सीमा आलोक वार्ष्णेय एवं उत्तरा सिंह का भी सहयोग रहा। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंध

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech