संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट को उत्तरप्रदेश रेड क्रॉस अवार्ड से सम्मानित किया गया
बहराइच 8 मई . भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में आज विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन कैसरबाग सभागार में संगोष्ठी आयोजित कर पीड़ित मानवता की सेवा का सामुहिक संकल्प लिया गया ।
आयोजन कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी स्टेट प्रेसिडेंट महामहिम राज्यपाल उत्तरप्रदेश आनंदी बेन पटेल व उप० मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार बृजेश पाठक ने कोविड काल व प्राकृतिक आपदाओं के अवसर पर बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन , आपदा प्रबंधन व अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किये गए विशेष कार्ययोजना सम्पादन के लिए संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (संयोजक रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध परिक्षेत्र व वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस सोसायटी बहराइच) को उत्तरप्रदेश रेड क्रॉस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
रेड क्रॉस सोसायटी उत्तरप्रदेश की ओर से आयोजित समारोह में तराई इलाकों में फैले अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए मा० राज्यपाल महोदया व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन देकर अवैध नशा करोबार पर पूर्ण प्रतिबंध व बहराइच जनपद में नशा उपचार केंद्र खोलने की मांग की गई ।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अवध क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट को उत्तरप्रदेश रेड क्रॉस अवार्ड मिलने पर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० न्यायमूर्ति एस०एन श्रीवास्तव , राष्ट्रीय महामंत्री जयकृष्ण सिन्हा , महामंत्री अवध क्षेत्र सोमेश वर्धन सिंह एडवोकेट , मालवीय मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नारायण जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू मैथलीशरण एडवोकेट , बार एसोसिएशन बहराइच अध्यक्ष राम नारायण मिश्र , महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव आज़ाद , जिला अध्यक्ष रूल ऑफ लॉ सोसायटी सतीश श्रीवास्तव एडवोकेट , समाजसेवी राकेश चंद्र श्रीवास्तव , जिला महामंत्री आलोक शुक्ल ,समाजसेवी कृष्ण चंद्र अग्रवाल , समाजसेवी अर्जुन कुमार दिलीप , उपाध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट , राष्ट्रीय विचार अभियान के सचेतक कुमार सम्भव एडवोकेट , प्रधान संघ जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महामहिम राज्यपाल को आभार ज्ञापित किया है ।