लखनऊ .शिक्षा माफियाओं से लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज मुक्त कराओं अभियान के दूसरे चरण मे आज जिला संगठन लखनऊ द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा, परिवर्तन चौक में दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवदी सहित लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज के शिक्षको एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों तथा जिला संगठन के पदाधिकारीयों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा (परिवर्तन चौक) के समक्ष दीप प्रज्जवलित किए। दीप प्रज्जवलन के पश्चात सामूहिक रूप से रामधुन – ‘‘रघुपति राघव राजा राम-पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम-सबको सम्मति दे भगवान‘‘ का गायन किया गया। समापन अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हजरतगंज श्री श्याम बाबू शुक्ल ने श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव को सम्बोधित ज्ञापन प्राप्त कर उसे अपर मुख्य सचिव तक पुहॅचाने के लिए आश्वस्त किया।
संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के माफियाओं पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है, किन्तु राजधानी लखनऊ के माफियाओं के विरूद्व पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज होने तथा मा0 मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा एवं ग्रह विभाग के अधिकारीयों को ज्ञापन दिये जाने के तथा मण्डलायुक्त, लखनऊ द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जॉच समिति की रिपोर्ट को कार्यवाही हेतु शासन को भेजे जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी को प्रेषित किए गए ज्ञापन में शिक्षा माफियाओं के विरूद्व दर्ज की गई एफ0आई0आर पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी, मण्डलायुक्त, लखनऊ द्वारा सयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की शासन जांच रिपोर्ट, जो शासन प्रेषित की गई पर प्रभावी कार्यवाही, सेन्टीनियल इण्टर कालेज के मुख्य भवन में खोले गए मैथाडिस्ट चर्च हाईस्कूल को बन्द कराने तथा खेल के मैदान मे किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने, विद्यालय को ध्वस्त कराने,
Tags Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad campus campus samachar dios dios lko dios office Lucknow News rp mishra Uttarpradesh News
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा