Breaking News

UP News : इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा में व्याप्त विसंगतियां दूर करने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा 2022 में व्याप्त विसंगतियां दूर करने वित्तविहीन शिक्षक , प्रबंधक महासभा और प्राचार्यों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • सीएम से की त्वरित निराकरण करने का आग्रह
  • संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने विस्तार से बताई विसंगतियां

बहराइच 22 अप्रैल . माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा 2022 में विसंगतियों के खिलाफ आज वित्तविहीन शिक्षक , प्रबंधक महासभा उत्तरप्रदेश,  प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने अलग -अलग जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश प्रयागराज के अधिकारियों से विसंगतिपूर्ण आदेशों को संशोधित करने की सामुहिक मांग की है ।

उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद व वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को प्रेषित ज्ञापन में उलेख किया है कि , माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 के विषय में उ0प्र0 सरकार द्वारा लिये गये विसंगति पूर्ण निर्णय से सम्बन्धित निर्गत आदेश के विषय में आपके माध्यम से निम्न बिन्दुओ पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए निर्गत आदेश को संशोधित किये जाने की अपेक्षा है-
1. उक्त परीक्षा में वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा के परीक्षक के रूप में नियुक्त न किया जाना अध्यापको के गरिमा के प्रतिकूल है। जिस मन मे ग्लानि की अनुभूति हो रही है जो शिक्षकों के प्रति अपमान जनक व्यवहार है तथा शिक्षक एवं शिक्षा जगत के प्रति एक चिन्ता जनक विषय है। माननीय महोदय को इसके प्रति निर्गत आदेश को तुरन्त संशोधित किया जाना न्याय संगत है।

2. माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाने वाली इण्टरमीडियट प्रयोगात्मक परीक्षा 2022 में परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र को स्थान्तरित कये जाने विषयक आदेश में छात्रों की सुविधा को ध्यान में नहीं रखा गया है साथ ही साथ छात्रों को अन्य केन्द्रो पर शोषण का शिकार होने के लिए सरकार द्वारा जबरदस्ती ढकेल दिया गया है। ऐसा निर्गत किया गया आदेश न तो छात्र हित में है और न अभिभावकों के हित में ही है। जिसपर सरकार का विशेष ध्यान दिया जाना अपेक्षित है।

आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने वाले प्रमुख रूप से वित्तविहीन शिक्षक महासभा जिलाध्यक्ष रमेश मिश्र , प्रबंधक महासभा जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , संरक्षक  श्रीनाथ शुक्ल , अध्यक्ष न्याय समिति उ०प्र० प्रधानाचार्य परिषद , ओम प्रकाश त्रिपाठी सदस्य संगठन समिति ,  राम सुन्दर पाण्डेय प्रदेश संगठन मंत्री उ०प्र० प्रधानाचार्य परिषद , अध्यक्ष शिव कुमार मिश्र , महामंत्री अनुपम कुमार मिश्र , वित्तविहीन प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र , कोषाध्यक्ष आशाराम यादव व महामंत्री एसपी सिंह समेत दर्जनों पदाधिकारी ज्ञापन देने के लिए उपस्थित रहे । संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा गया है ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech