- माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ.मिश्र के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन
- शिक्षा माफियाओं के कब्जे से त्रस्त हैं शिक्षक और विद्यार्थी
- न्याय के लिए लंबे अरसे से चल रहा संघर्ष
लखनऊ : 23 अप्रैल, 2022. उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के चरण बद्व संघर्ष को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ द्वारा लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज संचालन के लिए विधिक व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में विद्यालायों में कार्यवाहक प्रधानाचार्यों के साथ ही क्रिश्चियन कालेज के छात्रों से की जा रही अवैध वसूली की जॉच के लिए टीम गठित कर दी गई है।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/ प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा0 आर0 पी0 मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 अमर कान्त सिंह द्वारा लखनऊ क्रिश्चियन इण्टर कालेज के वरिष्ठतम् प्रवक्ता नवीन प्रकाश मसीह को तथा सेन्टीनियल इण्टर कालेज के वरिष्ठतम शिक्षक राजीव दयाल को कार्यवाहक प्रधानाचार्य नामित करते हुए उन्हें विद्यालय में नियामित शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन व अन्य दैनिक सामान्य दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए गए है।
छात्रों से रू 3,000 की अवैध वसूली की जा रही थी
लखनऊ क्रिश्चियन इण्टर कालेज प्रबन्धन एवं शासन द्वारा बर्खास्त फर्जी प्रधानाचार्य रोहित स्प्रिंग द्वारा छात्रों से रू 3,000/- की अवैध वसूली की जा रही थी। जिला संगठन एवं छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को भी अवैध वसूली की शिकायत की गई थी। जिसकी जॉच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सह – जिला विद्यालय निरीक्षक पूनम शाही और राजकीय हुसैनाबाद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जय शंकर श्रीवास्तव को जांच की जिम्मेदारी सौपी है। जांच टीम ने विद्यालय जाकर छात्रों एवं सन से बर्खास्त एवं सर जी प्रधानाचार्य रोहित स्प्रिंग के बयान भी दर्ज किए है।
मनमाने तरीके से कार्यवाहक प्रधानाचार्यो की नियुक्ति कर दी
शिक्षक नेताओंं ने बताया शिक्षा माफियाओं औरं डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फण्ड सोसाइटीज विनय कुमार श्रीवास्तव की सांठ-गांठ एवं फर्जी अभिलेखों के आधार पर लालबाग गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या अणिमा रिसाल सिंह को अनियमित तरीके से प्रबन्धक बना दिया गया था जिसे जिला विद्यायल निरीक्षक द्वारा मान्य नहीं किया गया था। तथाकथित प्रबन्धक अणिमा रिसाल सिंह ने शिक्षा माफियाओ और गुण्डातत्वों के साथ मिलकर लखनऊ क्रिश्चियन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नवीन प्रकाश मसीह एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजीव दयाल से जबरिया त्याग पत्र लिखवा लिया गया था और उनके स्थान पर मनमाने तरीके से कार्यवाहक प्रधानाचार्यो की नियुक्ति कर दी गई थी जिससे विद्यालय में विधिक व्यवस्था समाप्त हो गई थी और गुण्डाराज स्थापित हो गया था।
मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित
जिला संगठन द्वारा मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर मांग किए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही है थी जिससे बाध्य होकर जिला संगठन द्वारा चरणबद्व संघर्ष की घोषणा कर संघर्ष शुरू हुआ तो जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यवाही शुरू की गई।