Bilaspur. एनटीपीसी सीपत (NTPC Sipat Bilaspur ) में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सुबह 7:00 बजे से प्रभात फेरी वृक्षारोपण एवं सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित किया,जिसमें हमारे मुख्य अतिथि थे एनटीपीसी सीपत परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण. उपस्थित रहे।
शाम को 7:00 बजे से रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम हिलेंद्र ठाकुर बिलासपुर और परियोजना प्रभावित 10वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान बच्चों को एक-एक साइकल प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति मुख्य महाप्रबंधक सीपत, कमलाकर सिंह सीपीजी 2, एस नायक GM एस चटर्जी Gm गोखे सर GM मीणा सर डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ, HOHR रवि कुमार अतिथि रहें , एवं हमारे एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र मीणा रहे.
महिलाओं ने बुद्ध वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें भारती राकेश पुष्पलता मंजारे , हेमपुष्पा परिहार इंदिरा आनंद सती भार्गव सरोजिनी सुनीता मीना दीपिका मालती नेती, डॉ शिखा एवं स्नेहल सचिन कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव विनोद मंजारे जी द्वारा किया गया एसोसिएशन के समस्त अधिकारी कर्मचारी ओमकार परिहार राजू मीणा कालीचरण सिदार बलराम कंवर सतीश दास नवीन कुर्रे सुरेश रात्रे देवेंद्र कुमार सचिन तोताडे रामस्वरूप दानी लाल, तथा सुमित कुमार नगर परिसर के समस्त कर्मचारी, यूनियन एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।