- लखनऊ में महासंघ की दो दिवसीय बैठक संपन्न
- राष्ट्रीय संगठनमंत्री महेंद्र कपूर ने की अध्यक्षता
लखनऊ. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी- प्रबंध कार्यकारिणी – साधारण सभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इस बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने की जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री ऋषि देव त्रिपाठी ने किया।
इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी व मांगों को रखा।
दो दिवसीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मला यादव , उच्च शिक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक संवर्ग अजीत सिंह, महामंत्री भगवती सिंह , प्रदेश संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी, लखीमपुर जनपद से संतोष मौर्या (प्रदेश संयुक्त महामंत्री व जिलाध्यक्ष तथा जिला महामंत्री संदीप चौरसिया सहित 51 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी व समस्त जनपदों के जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री सहित लगभग 325 पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
इन समस्याओं को लेकर मिलेंगे सरकार से
1. प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू हो ।
2. शिक्षकों का स्थानान्तरण हो ( अंतरजनपदीय , जनपदीय व आकांक्षी जनपदों का तथा पारस्परिक हर 6 माह पर हो।
3.पदोन्नति शीघ्र सम्पादित कराई जाये ।
4.विद्यालय का समय पूर्ववत किया जाये ।
5. मृतक आश्रितों की सम्मान जनक पद पर पदस्थापना की जाये।
6. कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाये ।
7. सामूहिक बीमा कटौती बंद हो ।
8. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखा जाये ।
9. प्रत्येक विद्यालय में एक चौकीदार , एक लिपिक व एक सफाईकर्मी की नियुक्ति अवश्य होनी चाहिए, चाहिए ।
10. पति पत्नी को एक ही जनपद में , संभव हो तो एक ही ब्लाक में नियुक्ति दी जाये ।
11. अवकाशों में जो विद्यालय खुले रहते है उनमें शिक्षण कार्य स्थगित लिखा होता है , उसे हटाया जाये क्योंकि ड्यूटी तो हम्म सब को उस दिन भी करनी ही पड़ती है ।
12. विभिन्न अवकाश जो कि अत्यंत आवश्यक है उन्हें प्रदान किया जाये जैसे :- मातृ नवमी अवकाश , पितृ विसर्जन अवकाश , नवरात्र आरम्भ अवकाश ।
13. प्रतिकर अवकाश प्रदान किया जाये ।
14. कई जनपदों में 7वें वेतनमान के अंतर का देयक अभी तक अप्राप्त है , उन्हें दिलाया जाये ।
15. प्रभारी प्रधान अध्यापक को पदानुरूप वेतनमान दिया जाये ।
16. राज्य कर्मचारी का दर्जा दें या रूरुष्ट चुनाव लडऩे की स्वीकृति प्रदान करें ।
17. अर्जित अवकाश प्रदान किया जाये ।
18. विद्यालय मे चोरी हो जाने पर थाना प्रभारी द्वारा स्नढ्ढक्र नहीं दर्ज की जाती , जिसके कारण शिक्षक ही दोषी माना जाता है। कृपया उपरोक्त पर भी ध्यान दें ।
19. BEO पद पर 50% शिक्षकों का चयन ।
20. 20 वर्ष की नौकरी पर फुल पेंशन तो 20 वर्ष की नौकरी पर फुल ग्रेजयुटी प्रदान की जाये ।