बिलासपुर. हिंदू नव वर्ष युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार ग्रेगोरियन कलेंडर के अनुसार 2 अप्रैल 2022 के स्वागत हेतु लोगों जाग्रत करने 5 मार्च 2022 से शुरू प्रभात फेरी को लगातार जन समर्थन मिल रहा हैं। हर चौक, मंदिर के सामने स्वंयस्फूर्त भीड़ प्रभात फेरी को रोककर गगनभेदी नारे लगा कर उत्साहवर्धन कर रही हैं। आज तो कुछ बुजुर्ग महिलाएं अन्नदान स्वीकार करने का आग्रह भी किया।
शिवमंदिर बिलासपुर. शुभमविहार से लगातार चौथे दिन निकली रैली शुभम विहार, लाफ़ागढ गैस गोदाम मार्ग, उसलापुर, महर्षि विद्या मंदिर, अभिषेक विहार, गीतांजली सिटी, ओम जोन होते हुए वापस शिवमंदिर पहुँची। आख़िलानन्द पांडेय, ललित अग्रवाल, उमेश पाण्डेय, मोहनीश खरे, आर के सिंह, विनोद अवस्थी, सुरेंद्र दुबे, संतोष तिवारी, हॄदयानन्द पांडेय, प्रमोद अवस्थी, दिनेश तिवारी, राहुल मौर्या, नीरज तिवारी, भूपेन्द्र यादव,आर एन दुबे, सी एल तिवारी,सुभाष दुबे, बी के पांडेय आदि अनेको हिंदू लगातार प्रभात फेरी में शामिल होकर नव वर्ष के शानदार स्वागत करने का संदेश प्रसारित कर रहे हैं। आज का विशेष आकर्षण नन्हा विवान दुबे रहे। वे फेरी मार्ग में द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र, शिव तांडव मंत्र का स्पष्ट व शुद्ध उच्चारण कर जनता का मन मोह लिया। वास्तव में प्रभात फेरी निकालने का उद्देश्य ऐसे ही भावी पीढ़ी को सनातन संस्कृति की सच्चाई से अवगत कराना हैं।
Tags Bilaspur (C.G.) Bilaspur CG news bilaspur news campus samachar
Check Also
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल