- बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ
लखनऊ.बालिका विद्यालय लखनऊ प्रकारान्तर से बेटियों की उत्तम शिक्षा-दीक्षा और उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में हमेशा अग्रणी रहा है। बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र तथा योग्य और अनुभवी शिक्षिकाओं के निर्देशन में यहाँ की अध्ययनरत और पूर्वछात्राएँ समस्त क्षेत्रों में नेतृत्व करते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ी और लोगों को जोड़े हुए हैं। बालिका विद्यालय में वर्षपर्यंत आयोजित होते पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों के माध्यम से उपजे आत्मविश्वास के कारण यहां की छात्राएँ हर स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कृत होती रहती हैं तथा अपने परिवार के साथ ही विद्यालय और जनपद का नाम रोशन करती हैं। इसी श्रृंखला में बायजूज़ द्वारा आयोजित डिस्कवरी सुपर लीग कार्यक्रम के प्रथम राउंड में विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया और एक बार फिर विद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया।
60 लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया
इस प्रतियोगिता में पूरे देश से तकरीबन 23000 विद्यालयों के लगभग 60 लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया। पूरे भारत में लगभग 54000 बच्चों को द्वितीय राउंड के लिए चयनित किया गया जिसमें से बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर लखनऊ की 3 छात्राओं कक्षा 10 की ऋषिता चंद्रा, कक्षा 6 की ईशा शर्मा तथा कक्षा 6 की ही शहनाज बानो को गणित तथा विज्ञान में विशिष्ट योग्यता तथा क्षमता के लिए चयनित किया गया और बाईजूस के माध्यम से उनको बधाई के साथ ही स्कूल बैग, पानी की बोतल तथा ₹999 के मूल्य के तीन क्लासेस का फ्री ऑफर दिया गया। विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सीमा आलोक वार्ष्णेय (गणित प्रवक्ता) के निर्देशन में हुआ। विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी और प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा सभी छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए छात्राओं को दूसरे राउंड में और तैयारी के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।