बहराइच. UP Assembly Election 2022 26 फरवरी , लोक जागरण मंच के तत्वावधान में आज रिसिया नगर स्थित शिव मन्दिर परिसर में आयोजित महामना मालवीय मिशन , गायत्री परिवार , संघ परिवार , बाबा जय गुरुदेव आदि के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा चौपाल का आयोजन कर शत प्रतिशत भय मुक्त मतदान का सामूहिक संकल्प लिया गया व नशा मुक्त समाज बनने का आवाहन किया गया। चौपाल आयोजन में लोकतंत्र को मजबूत व प्रगतिशील बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान का आवाहन किया।
आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , भारतीय लोकतंत्र विश्व का आदर्श राजनीतिक व्यवस्था हैं मतदान दिवस को लोकतंत्र का महापर्व बताया और जनमानस से शत – प्रतिशत मतदान का आवाहन किया व साथ ही उन्होंने उस परिक्षेत्र में बढ़ रहें नशा उत्पाद ,उभोग व विक्रय पर चिंता जताते हुए नशा पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जन आंदोलन चलाने का आवाहन किया।
समाजसेवी अन्नू खन्ना सभासद ने समाज में व्याप्त कुरुतियो को दूर कर समाज को मजबूत करने का आवाहन करते हुए देश व समाज की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान का आवाहन किया।
UP Assembly Election 2022 इस अवसर पर आकाश श्रीवास्तव , डॉ. आर.सी.गुप्ता , प्रदीप कुमार , प्रदीप महाराज, प्रवीण श्रीवास्तव , प्रदीप गुप्ता , सत्यम वैभव श्रीवास्तव , हीरेन्द्र पांड्या , श्याम लाल बाल्मीकि , अधिवक्ता परिसर संयोजक अनिल मिश्रा एडवोकेट , नीरज गौरव बाजपेयी , संघ नेता इन्द्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।