लखनऊ. डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय Lucknow ( Dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University lucknow )के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अंतर्गत संचालित रसायन विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी दिन सोमवार को Dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University lucknow के प्रशासनिक भवन, प्रथम तल, कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रातः 11:00 बजे विज्ञान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें डॉ अजय कुमार सिंह, सीईओ बायोटेक पार्क, लखनऊ मुख्य अतिथि होंगे एवं प्रोफेसर डॉ अभय कुमार जैन, जैनविद्या शोध संस्थान, लखनऊ विशिष्ट अतिथि होंगे जिनका इस दिवस विशेष के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम होनाहै। इस अवसर पर Dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University lucknow के विज्ञान संकाय के भौतिक विज्ञान विभाग विभाग गणित एवं सांख्यिकी विभाग माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं अभियांत्रिकी संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना है।
Tags campus samachar dios office Lucknow News Lucknow University up education news UP News
Check Also
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प