लखनऊ में आज 23 फरवरी को मतदान
लखनऊ . UP Assembly Election 2022 -देश के कई प्रदेशों में विभिन्न चरणों में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है, यानी मतदान हो रहा है। एक अच्छी सरकार बनाने का महायज्ञ। लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान है। शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना और करवाना सभी जागरूक नागरिकों, खासकर पढ़े लिखे लोगों का परम दायित्व है। ऐसे में विद्यालयों या अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो जाती है। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर, लखनऊ देश के विकास की राह में आने वाले किसी दायित्व के प्रति समर्पित भाव से अपने योगदान में कभी पीछे नहीं रहता। इस राष्ट्रीय आयोजन में भी इस विद्यालय की छात्राएँ प्रकारान्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं।
जन जन का यह नारा है, मतदान कर्तव्य हमारा है, पहले मतदान, फिर जलपान, देश को तू अपना मान, अपने वोट की शक्ति को जान आदि नारों के साथ बालिका विद्यालय की छात्राओं की बुलावा टोली मुहल्लों, मंदिरों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगातार लोगों से संपर्क कर मतदान हेतु जागरूक कर रही हैं और उनसे यह प्रण ले रही हैं कि वह स्वजनों के साथ अपना मतदान करने अवश्य जाएंगे।इसके अतिरिक्त बालिकाएं स्लोगन, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, रंगोली और ऐसे अनेक माध्यमों द्वारा लगातार लोगों को मत देने के लिए जागरूक कर रही हैं। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र एवं शिक्षिकाओं पूनम यादव, मंजुला यादव के निर्देशन में विद्यालय की छात्राएं वीडियो बनाकर उसके माध्यम से भी लोगों को मतदान हेतु लगातार प्रेरित कर रही हैं। आशा है कि बालिका विद्यालय द्वारा किए गए इस प्रयास से लखनऊ में 23 को होने वाले मतदान का प्रतिशत सुखद आश्चर्यजनक होगा और हमारा विजयी नेता क्षेत्र के विकास में जन भागीदारी को सुनिश्चित करेगा।