”सारे काम छोडे दो, सबसे पहले वोट दो, छुटटी नही मनाएगें वोट डालने जाएगें”
लखनऊ. UP Assembly Election 2022- उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद लखनऊ के अध्यक्ष / जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ डा0 अमरकान्त सिंह ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयो के स्काउट्स और गाइड्स की मतदाता जागरूकता रैली को प्रात: 11 बजे क्वीन्स इण्टर कालेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
UP Assembly Election 2022-इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं सरंक्षक डॉ आरपी मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र, जिला संस्था की उपाध्यक्ष एवं पायनियर मान्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मीला सिंह, जिला कमिश्नर गाइड एवं शशी भूषण गल्र्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या संगीता अग्रवाल, संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, डीओसी गाइड मधु पांडेय, डीओसी स्काउट अनुराग, डीटीसी गाइड रीता मौर्या तथा जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
लगा रहे थे नारे
UP Assembly Election 2022-मतदाता जागरूकता रैली क्वीन्स इण्टर कालेज, से बापू भवन चौराहा, विधान भवन होते हुए गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर पहुंची। स्काउट्स और गाइड्स हाथ में लिखी हुई पाट्किओं लिए थे तथा रास्ते में स्काउट्स और गाइड्स – ”सारे काम छोडे दो, सबसे पहले वोट दो, छुटटी नही मनाएगें वोट डालने जाएगें” – ”स्काउट्स गाइड्स ने ठाना है अस्सी पार जाना है” पहले मतदान फिर जलपान” ”लोकतन्त्र की यह पहचान शत प्रतिशत हो मतदान” आदि नारे लगा रहे थे।
ये पदाधिकारी हुए शामिल
UP Assembly Election 2022-मतदाता जागारूकता रैली में प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र, संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शर्मीला सिंह, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल, संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, सहायक जिला कमिश्नर इनायतुल्लाह खां, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, डीओसी गाइड मधु पाण्डेय, डीटीसी गाइड रीता मौर्या, डीटीसी स्काउट अनुराग मिश्र, सहायक जिला कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार, गजेन्द्र मिश्र, हेड क्वाटर कमिश्नर ज्ञानेन्द्र शर्मा, विश्वजीत सिंह, मन्जू चौधरी, आलोक पाठक, डॉ पीके पन्त, आरती वर्मा, मनोरमा इन्दु, सत्य शंकर मिश्र, अर्चना के साथ विभिन्न विद्यालयों लगभग 500 से अधिक स्काउट्स और गाइड्स के साथ स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन ने गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया।