- शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और कहानी वाचन उत्सव मनाया गया
बिलासपुर.शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और कहानी वाचन उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। अतिथि के रूप में लक्ष्मण रात्रे और लक्ष्मी नारायण खरे और सकट राम बंजारे और शाला के समस्त स्टाफ और प्रधान पाठक उपस्थित रहे।
शाला परिवार की ओर से अतिथियों की उपस्थिति में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानपाठक सीके महिलांगे की पहल पर भव्य तरीके से किया गया। उनके निमंत्रण पर कार्यक्रम में पहुंचे गांव के बुजुर्गों ने स्कूली बच्चों को कई प्रेरक कहानियां सुनाकर उन्हें ईमानदारी, लगन और उत्साह से काम करने का पाठ पढ़ाया। रोचक कहानियां सुनकर बच्चे भी उत्साहित हुए और पूरे कार्यक्रम में उल्लास का माहौल बना रहा। सभी ने एक स्वर से ऐसे कार्यक्रमोंको भविष्य में भी करते रहने की जरूरत पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को चॉकलेट वितरण करके समापन किया गया और बच्चों को स्कूल के अलावा घर में पुस्तक पढऩे के लिए में प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में सीके महिलाँगे प्रधान पाठक, रीना पांडे, अनीशा नूर, ईश्वरी गुप्ता और रोहित खरे लक्ष्मी नारायण खरे, सकट राम बंजारे और लक्ष्मण रात्रे उपस्थित थे। गांव के बुजुर्ग लोगों के द्वारा बच्चों को छत्तीसगढ़ी और हिंदी में कहानी सुनाया गया और समझाया गया बच्चे ध्यान से कहानी का आनंद लेते रहे।