Breaking News

UP Assembly Election 2022 : पुरानी पेंशन पर वोट करेेंगे कर्मचारी -शिक्षक, पोस्टल बैलेट के लिए लम्बी लाइनें अच्छा संकेत- विजय बन्धु


अटेवा ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

लखनऊ. UP Assembly Election 2022- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा चर्चा में लाने वाले अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु अब मतदाता अभियान चला रहे हैं। जगह-जगह संपर्क कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ उनकी मीटिंग्स भी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ही अब वोट पड़ रहे हैं।
लोकतंत्र के लिए जरूरी है मतदान
अटेवा के मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि एक लोकतंत्र के लिए शत-शत प्रतिशत मतदान अत्यंत जरूरी है। पूरे प्रदेश में अटेवा-पेंशन बचाओ मंच द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अटेवा द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का ही असर है कि आज पूरे उ0प्र0 में शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के लिये लंबी-लंबी लाइन लगकर मतदान किया जा रहा है।

कर्मचारी-शिक्षक उत्साहित
UP Assembly Election 2022पूरे प्रदेश का कर्मचारी व शिक्षक मतदान करने के लिए उत्साहित है। चौथे चरण के मतदान के लिये मतदाता जागरुक अभियान “अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र का सम्मान करें” के अंतर्गत आज लखनऊ में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुके नेतृत्व में अमीरूदौला इस्लामिया कॉलेज, रामाधीन सिंह कॉलेज,नेशनल कालेज पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग समेत कई कॉलेजों और विभागों का दौरा कर मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक किया। विदित हो कि अटेवा द्वारा पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान “अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र का सम्मान करें” चलाया जा रहा है।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की । पी0डब्ल्यू0डी0 में वरिष्ठ कर्मचारी नेता वीरेन्द्र कुमार के साथ कर्मचारियों को वोट फ़ॉर ओ0पी0एस0 के लिये जागरूक किया गया।

मतदान के लिए दिलाई गई शपथ
बलरामपुर अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया और अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई।डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने हमारी बातों को अनसुना किया इसके कारण शिक्षक कर्मचारी अपने आक्रोश को वोट के रूप दिखाएगा और बदलाव लाकर पुरानी पेंशन बहाल करायेगा । कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने सभी से मतदान के लिए प्रेरित किया एवे पेंशन के मुद्दे पर वोट करें।
अभियान में ये नेता रहे शामिल
मतदाता जागरूकता अभियान में ओम प्रकाश,सुनील वर्मा, अमित यादव, जयप्रकाश मौर्य, सुनील यादव श्रवण सचान ,शैलेंद्र रावत और सर्वेश पाटिल समेत शामिल रहे ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech