लखनऊ. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा की पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिवस के अवसर पर केक काट कर लड्डू बांटे और खुशियां मनाईं। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केकेसी स्थित सपा कैंप कार्यालय में मनाया गया।
डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने केक काटा और वितरित किया इस मौके पर उन्होंने UP Assembly Elections 2022 को लेकर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि यह सरकार डूबती हुई नाव है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम करने वाली सरकार थी। भाजपा सरकार ने सिर्फ और सिर्फ नौजवानों युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। आज का छात्र शिक्षा से वंचित हो चुका है और वह इस महंगाई के दौर में अपनी शिक्षा जारी नहीं रख पा रहा है वही युवा इस समय रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सुनील सिंह शिवा, राजेंद्र मिश्रा, नीलू, राजेंद्र सिंह, राजा, मनीष जोशी, अविनाश जोशी, सुरेश यादव, चौधरी शिवराम निषाद, नरेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता और सहयोगी मौजूद रहे।