Breaking News

CG News : सुकमा जिले की शिक्षकों की अन्तरिम वरिष्ठता सूची जारी, दावा आपत्ति 16 जनवरी तक

File Photo

सुकमा. सहायक शिक्षक नियमित/एल.बी. शिक्षक/शिक्षक एल.बी. स्नातक/प्रशिक्षित, प्रधान अध्यापक मा.शा. की 1 अप्रैल 2021 की स्थिति में टी/ई संवर्ग के अन्तरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, जगदलपुर के द्वारा किया गया है। प्रकाशित वरिष्ठता सूची पर यदि किसी शिक्षक को कोई आपत्ति है तो 16 जनवरी 2022 अपरान्ह 12 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना ने बताया कि संबंधित शिक्षक अपने समस्त साक्ष्य के साथ दावा आपत्ति निर्धारित तिथि एवं समय के पूर्व संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, कार्यालय में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech