Breaking News

UP News : संगोष्ठी में बोले वक्ता-स्वामी विवेकानंद मानव नहीं अपितु महामानव थे, और भी बहुत कुछ…

  • खास-खास बातें
  • मालवीय मिशन ने किया था आयोजित
  • नशामुक्त समाज का लिया सामूहिक संकल्प
  • रूल ऑफ सोसाइटी के उपाध्यक्ष ने की अध्यक्षता
    बहराइच.महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आज गायत्री बाल संस्कार शाला सुफीपुरा (सिविल लाइंस) परिसर में युगद्रष्टा महामानव स्वामी विवेकानंद जी की जयंती श्रद्धा , हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श बताते हुए नशामुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

मालवीय मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ आर0सी चतुर्वेदी ( राजकीय मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभागाध्यक्ष ) ने कहा कि , स्वामी विवेकानंद मानव नहीं अपितु महामानव थे व्यक्ति नहीं अपितु विचारधारा थे स्वामी जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही हम भारत को परम वैभव की ओर ले जा सकते हैं ।
डॉ चतुर्वेदी ने आवाहन करते हुए कहा कि , समाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए सभ्य समाज को प्रभावी नेतृत्व करना चाहिए तभी समाज व देश का नवनिर्माण संभव है ।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके प्रभारी डॉ विनायक शाही ने कहा कि , स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर हम परिवार , समाज व देश को सही राह दिखा सकते हैं और कृषि समेत सभी क्षेत्र में हम प्रगति की अग्रिम सीमा परपंहुच सकते हैं। आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने स्वामी विवेकानंद को युग पुरूष की संज्ञा से विभूषित करते हुए युवाओं को समाज कार्य मे बढ़चढ़ कर सहभागिता करने का आवाहन किया ।


मिशन अध्यक्ष ने दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अवैध नशा संजाल को समाज के लिए भयावह बताते हुए इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए समाज के लोगों से प्रत्यक्ष सहभागिता व प्रतिकार का आवाहन किया ।
संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी के मंडलीय संयोजक अनिल मिश्र एडवोकेट ने और अध्यक्षता रूल ऑफ लॉ सोसायटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू मैथलीशरण एडवोकेट ने की।
इन्होंने रखे विचार
मालवीय मिशन के महामंत्री आलोक शुक्ल एडवोकेट , उपाध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी एडवोकेट , प्रवक्ता/सचिव सीपी शुक्ल , प्रवक्ता/सचिव पंकज श्रीवास्तव , रूल ऑफ लॉ सोसायटी जिला महामंत्री गौरव वर्मा एडवोकेट , माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमेश मिश्र जी , देव संस्कृति विश्विद्यालय शांतिकुंज के प्रशिक्षु आचार्य दीपक जी , गायत्री परिवार जिला समन्वयक राम कुमार श्रीवास्तव जी , समाजसेवी डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव जी , मालवीय मिशन संरक्षक अर्जुन कुमार दिलीप जी , समाजसेवी प्राचार्य आरपीएन श्रीवास्तव आदि ने संगोष्ठी को संबोधित कर स्वामी विवेकानंद के बताए हुए रास्ते पर चल कर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में प्रभावी सहयोग का आवाहन किया तथा अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन आंदोलन चलाने की आवश्यकता बताई ।


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवक्ता आरडी वर्मा , किसान नेता जगदीश सुख्या , लव कुमार निगम एडवोकेट , दिनेश कुमार मौर्य , एसएन पाण्डेय , उत्तम पाठक ,पंडित जगदीश मिश्र , शास्त्री दुर्गेश मिश्र , शांतनु श्रीवास्तव एडवोकेट , प्राचार्या रेखा श्रीवास्तव , अनुराधा वर्मा , जय गुरुदेव परिजन राम निवास यादव , अधिवक्ता परवेज खान आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन शिखर श्रीवास्तव ने किया ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech