Breaking News

PUBLIC VOICE : क्या बैंकर्स छत्तीसगढ़ के निवासी नहीं या वे कोरोना मुक्त हैं ?

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आगामी 17 जनवरी 2022 को छेरछेरा के पावन अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया हैं। लेकिन बैंकर्स के लिए यह लागू नहीं हैं तो क्या बैंकर्स छत्तीसगढ़ के निवासी नहीं हैं या उन्हें त्यौहार मनाने का अधिकार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 के तीसरे चरण के बढ़ते हुए प्रकोप से निरंतर बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संक्रमित होने से, समस्त स्टॉफ सदस्य एवं उनके परिवारजनों की संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर, शासन द्वारा, समस्त शासकीय व निजी कार्यालयों में कोरोना सक्रंमण रोकने हेतु न्यूनतम स्टॉफ व जनसामान्य को उपस्थित रहने के निर्देश हैं। लेकिन यहां भी बैंकों को इनमें शामिल नहीं किया जा रहा हैं। अतः आमजनता व प्रशासनिक अधिकारियों से विनम्र निवेदन हैं कि बैंकों की सीमित कार्यअवधि हेतु 50 प्रतिशत स्टॉफ के साथ सिर्फ अति आवश्यक कार्य पूरा करने, ‘वर्क फ्रॉम होम’ चालू करने तथा कार्यकालीन समय खत्म होते ही बैंक बंद करने संबंधित आदेश जारी करने की विनती की जाती हैं।
कोरोना के दूसरे दौर में अनेकों बैंकर्स व उनके परिजनों के कालकलवित होने से तीसरे दौर में आशंकित बैंक कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज लगवाने का भी आग्रह भी किया जाता हैं।
आम जनता से अपील की जाती हैं कि कृपया शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।

Spread your story

Check Also

 मकर संक्रांति विशेष : जीवनदाई सूर्य को आभार प्रकट करने का दिवस … जीवन में मकर संक्रांति से लाभ  

 मकर संक्रांति विशेष : जीवनदाई सूर्य को आभार प्रकट करने का दिवस ... जीवन में मकर संक्रांति से लाभ  

Design & developed by Orbish Infotech