लखनऊ. अटेवा-पेंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन करते हुए निजीकरण को अभिशाप बताने के बयान पर आभार प्रकट किया है।
प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर बोला जाना सिद्ध करता है कि पुरानी पेंशन बहाली विधानसभा चुनाव का प्रमुख चुनावी मुद्दा बनेगा। प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के 13 लाख कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे। वर्तमान सरकार ने शिक्षकों, कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया । अटेवा के प्रदेश मीडिया डॉ राजेश कुमार ने भी अखिलेश यादव के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों को भी इसी तरह की घोषणा करनी चाहिए।