बिलासपुर. आग्रहव्रत अभियान, अपोलो हॉस्पिटल व शुभम विहार कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से 8 जनवरी शनिवार को आयोजित होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर छत्तीसगढ़ के पहले ओमिक्रान मरीज की बिलासपुर में पुष्टि तथा कोरोना के लगातार बढते प्रकरणों एवं जिला प्रशासन के निर्देशों से मद्देनजर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर स्थगित कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि इस शिविर में अपोलो के दस से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के अलावा शुभमविहार के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ पंड्या, कैंसर सलाहकार आराधना त्रिपाठी, विख्यात अंक ज्योतिषी उदय कारिया के अलावा लाइफ लाइन न्यूट्रिशन सेंटर के अलावा विभिन्न समाजसेवी संगठन भी अपनी नि:शुल्क सेवा देने को कटिबद्ध थे।
नि:शुल्क शिविर आयोजन समिति के प्रमुख ललित अग्रवाल, अखिलानन्द पांडेय, उमेश पांडेय, संदीप अवस्थी ने आम जनता को हुई असुविधा हेतु व्यक्तिगरूप से क्षमा याचना करते हुए आश्वस्त किया है कि कोरोना कम होते ही इससे भी अच्छी तरह से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिवमंदिर, शुभम विहार में अवश्य ही किया जाएगा। उन्होंने बिलासपुर के सभी जनसामान्य से अपील की हैं कि वे सभी शपथ लें कि अभी से बिना मास्क के कोई भी अपने आप एवं अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने देगे । हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित हो सकता है।
Tags Bilaspur (C.G.) Bilaspur CG news bilaspur news campus samachar cgnews raipur latest news
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा