बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ. कोरोना काल में लोगों को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा है और न जाने कितने अपनों का छोड़कर स्वर्ग सिधार गए जैसी चिंताजनक स्थितियों का सामना करना पड़ा। वहीं समाज को इस तरह की मुसीबतों से लडऩा भी आया है। हमारे वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से उल्लेखनीय प्रयास करके जहां समय रहते कोविड-19 के टीके और औषधियाँ उपलब्ध कराए हैं, वहीं कोरोना योद्धाओं ने प्रकारान्तर से अपनी जान पर खेलते हुए जनमानस को सहयोग दिया है।
इस मुसीबत से निपटने के लिए शिक्षण संस्थाओं ने भी अपनी क्षमता के अनुसार मास्क, सेनिटाइजर, भोजन और नाश्ते के पैकेट जरूरतमंदों को बँटवाने के साथ-साथ अपने विद्यार्थियों को इस मुसीबत से लडऩे और लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार किया है। बालिका विद्यालय (Balika Vidyalaya Intermediate College, Moti Nagar, Lucknow ) ने भी कोविड दिशा निर्देशों का पालन करवाने और टीके के प्रति सरकार के प्रयासों एवं स्वजनों की जान बचाने के लिए प्रतिरोध क्षमता विकसित करने हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए समय समय पर विद्यालय में टीकाकरण शिविर (COVID-19 vaccination ) लगवाया है।
इस क्रम में बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ ( Balika Vidyalaya Intermediate College, Moti Nagar, Lucknow ) में छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता, मानसिक एवं शारीरिक विकास व शिक्षण तथा पाठ्यसहगामी गतिविधियों में संतुलन बनाये रखने के लिए वर्षपर्यंत बहुत सी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इस कोरोना काल में बच्चे और उनके अपने स्वस्थ रहें, इसी को ध्यान में रखते हुए बालिका विद्यालय (Balika Vidyalaya Intermediate College, Moti Nagar, Lucknow ) में आज कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पुन: वैक्सीनेशन कैम्प ( COVID-19 vaccination) लगाया गया जिससे 95 छात्राएं और उनके परिवारीजन लाभान्वित हुए। विद्यालय ( Balika Vidyalaya Intermediate College, Moti Nagar, Lucknow ) की प्रधानाचार्या डॉ.लीना मिश्रा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि टीकाकरण और बचाव ही हमारी सुरक्षा है।
यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाका की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सोनाली कौशिक के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मृदुला शर्मा, सुषमा एवं रानी (नर्सों) का पूरा सहयोग रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय (Balika Vidyalaya Intermediate College, Moti Nagar, Lucknow ) के प्रबंधक एवं प्रख्यात समाजसेवी मनमोहन तिवारी एवं पूरे बालिका विद्यालय परिवार की ओर से टीकाकरण शिविर से संबंधित पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।