खास बातें
- एक व दो जनवरी 2022 को
- सभी कार्यक्रम गोविंदम पैलेस, दादी मंदिर, रिंग रोड 2 बिलासपुर में होंगे।
बिलासपुर .छत्तीसगढ़ में कलेंडर नव वर्ष के शुभागमन पर होने वाले श्री राणी सती दादी जी के महामंगलपाठ के आयोजन की रूपरेखा छत्तीसगढ़ सरकार की नई कोरोना गाइड लाइन के अनुसार परिवर्तित कर नीचे लिखे अनुसार होंगे । सभी कार्यक्रम गोविंदम पैलेस, दादी मंदिर, रिंग रोड 2 बिलासपुर में संपन्न होगे ।
एक जनवरी 2022 दिन शनिवार(चौदस)
दादी जी की मेंहदी : दोपहर 12.15 बजे से ।
गणेश पूजन : दोपहर 2.30 बजे ।
ज्योत प्रज्वलन एवं प्रथम आरती : दोपहर 2.45 बजे ।
भजनोत्सव : दोपहर 3 से रात्रि 7.30 बजे तक ।
महिला समिति द्वारा श्री दादी जी के भजनों पर आधारित नृत्य : रात्रि 7.30 से 9 बजे तक ।
विराम आरती रात्रि : 9.05 बजे ।
दो जनवरी 2022 दिन रविवार (अमावश्या)
विशेष कार्यक्रम : यज्ञ-आहुति सुबह 9.30 से 12 बजे तक : श्री दादी जी 1008 नाम (सहस्त्र)
मंगल पाठ : दोपहर 02 से 7 बजे तक ।
भजनोत्सव : रात्रि 7 से 8.30 बजे तक ।
महाआरती(बृहद गंगा आरती): रात्रि 8.45 से 9.15 तक ।
आप सभी से प्रार्थना है की अपना रजिस्ट्रेशन इस लिंक http://bhajan.dial300.com पर जाकर अवश्य करें जो की बहुत ही सरल प्रक्रिया है ।
कोविड नियमों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग एवं बार बार हाथों को सेनिटाइज अवश्य करें । यह जानकारी देते हुए आनंद कुमार अग्रवाल और अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।